नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि सरकार सात ‘आईसीयू’ अस्पतालों को ‘सुपर स्पेशियलिटी’ अस्पतालों में बदलने की योजना बना रही है।
कोविड-19 महामारी के दौरान इन ‘आईसीयू’ अस्पतालों की नींव रखी गई थी।
दिल्ली के मॉडल टाउन क्षेत्र में यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना महामारी के दौरान सात आईसीयू अस्पताल की नींव रखी गई थी। हमने उनके लिए एक योजना तैयार की है। हम उन्हें सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में बदलेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक अस्पताल कैंसर के इलाज के लिए हो सकता है, एक जटिल प्रसव मामलों के लिए, एक गुर्दे की बीमारियों और डायलिसिस के इलाज के लिए तैयार किया जा सकता है।’’
गुप्ता ने निजी स्वास्थ्य सेवा प्रतिष्ठानों से आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक एवं द्वितीयक स्वास्थ्य सेवा तथा ‘सुपर स्पेशियलिटी’ अस्पतालों के बीच अंतर के बारे में जागरूकता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘(कभी-कभी) ऐसा होता है कि अगर किसी को खांसी या सर्दी हो जाए तो वे एम्स चले जाते हैं। आरोग्य मंदिर में साधारण खांसी या सर्दी का इलाज हो सकता है।’’
भाषा प्रीति अविनाश
अविनाश