25 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

उप्र : हाथरस में मकान का छज्जा गिरा, एक महिला की मौत, दो बच्चों समेत पांच जख्मी

Newsउप्र : हाथरस में मकान का छज्जा गिरा, एक महिला की मौत, दो बच्चों समेत पांच जख्मी

हाथरस, 14 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सोमवार को एक मकान का छज्जा गिरने से उसके मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गयी तथा दो बच्चों समेत पांच लोग जख्मी हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुरसान थाना क्षेत्र के खरगू गांव में सुबह डीजे के साथ कांवड़ यात्रा निकल रही थी। यात्रा को देखने के लिये कविता (28) अपने मकान के छज्जे पर खड़ी हो गयी। उसके नीचे उसकी सास राजमती, बच्चे प्रतीक और पवन तथा दो अन्य युवक भी खड़े होकर यात्रा देख रहे थे। इसी दौरान छज्जा अचानक ढह गया और कविता के साथ-साथ छज्जे का मलबा भी नीचे खड़े लोगों पर जा गिरा।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कविता समेत सभी छह लोग जख्मी हो गये। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां कविता को प्राथमिक उपचार देने के बाद आगरा के एस. एन. मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान कविता की मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles