25 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

राष्ट्रपति ने एम्स की ‘बर्न यूनिट’ का दौरा किया, खुद को आग लगाने वाली छात्रा के बारे में जानकारी ली

Newsराष्ट्रपति ने एम्स की ‘बर्न यूनिट’ का दौरा किया, खुद को आग लगाने वाली छात्रा के बारे में जानकारी ली

भुवनेश्वर, 14 जुलाई (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को एम्स भुवनेश्वर की ‘बर्न यूनिट’ का दौरा किया और 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली, जिसने एक प्रोफेसर द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के बाद खुद को आग लगा ली थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ओडिशा की निवासी मुर्मू एम्स के पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने आई थीं। ‘बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी’ विभाग में उनका जाना पहले से निर्धारित नहीं था।

बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की द्वितीय वर्ष की इंटीग्रेटेड बी.एड. छात्रा ने प्रोफेसर के खिलाफ अपनी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को खुद को आग लगा ली।

छात्रा 95 प्रतिशत तक जल चुकी है और उसे पहले बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर विशेष उपचार के लिए एम्स भुवनेश्वर स्थानांतरित कर दिया गया।

राष्ट्रपति ने एम्स से राजभवन लौटने से पहले ‘बर्न यूनिट’ का दौरा किया।

एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष बिस्वास ने संवाददाताओं को बताया, ‘राष्ट्रपति ने मरीज़ से मुलाकात की; वह वेंटिलेटर पर है। उन्होंने इलाज के बारे में और छात्रा की स्थिति के बारे में जानकारी ली। हमने राष्ट्रपति को उसे दिए जा रहे आधुनिक इलाज के बारे में बताया।’

राष्ट्रपति के साथ ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे।

अधिकारी ने बताया कि मुर्मू ने मरीज के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की।

छात्रा के भाई ने संवाददाताओं को बताया, ‘राष्ट्रपति ने घटना पर चिंता व्यक्त की और भावुक हो गईं। उन्होंने सुझाव दिया कि हम भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करें। राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी बहन के ठीक होने के बाद वह उसके लिए कुछ करेंगी।’

छात्रा ने शिक्षा विभाग के प्रमुख पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। यह मामला कॉलेज प्राचार्य के संज्ञान में आया लेकिन 11 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद उसने खुद को आग लगा ली।

विभागाध्यक्ष और प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया और बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles