नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) भारत और न्यूजीलैंड ने सोमवार को प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर दूसरे दौर की बातचीत शुरू की। इस समझौते का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह बातचीत 25 जुलाई को संपन्न होगी।
दोनों देशों ने लगभग 10 साल बाद इस साल 16 मार्च को व्यापार समझौते पर बातचीत फिर से शुरू करने की घोषणा की थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘बातचीत का दूसरा दौर 14 जुलाई को यहां शुरू हुआ।’’
भारत और न्यूजीलैंड ने अप्रैल, 2010 में व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) पर बातचीत शुरू की थी। हालांकि, 10 दौर की वार्ता के बाद, फरवरी 2015 में बातचीत रुक गई थी।
भाषा रमण अजय
अजय