जयपुर, 14 जुलाई (भाषा) टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने अपने प्रमुख ‘घर-घर सोलर अभियान’ की सोमवार को जयपुर में शुरुआत की।
कंपनी के बयान के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य उच्च-गुणवत्ता वाले, किफायती और आसानी से सुलभ सौर ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आवासीय इमारतों की छत पर सौन पैनल लगवाएं।
उसने कहा कि लोग दो किलोवाट के लिए 7,499 रुपये और तीन किलोवाट के लिए 9,999 रुपये से शुरू होने वाले न्यूनतम अग्रिम निवेश के साथ छत पर सौर पैनल प्रणाली लगा सकते हैं। बयान में कहा गया, ‘‘यह पहल घरों के लिए असरदायी है जो सौर ऊर्जा को आर्थिक रूप से व्यावहारिक विकल्प में बदल रही है।’’
भाषा पृथ्वी सिम्मी
सिम्मी