हैदराबाद, 14 जुलाई (भाषा) तेलंगाना के नलगोंडा जिले में अनुसूचित जनजाति की लड़कियों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक कल्याण आवासीय विद्यालय की लगभग 35 छात्राओं ने संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण उल्टी और अन्य लक्षणों की शिकायत की। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उनका अस्पताल में इलाज किया गया और पांच को छोड़कर बाकी सभी को छुट्टी दे दी गई है।
अधिकारी ने बताया कि पांच छात्राओं की स्वास्थ्य स्थिति पर नज़र रखी जा रही है। हालांकि, उनकी हालत गंभीर नहीं है।
उन्होंने बताया कि छात्राओं को रविवार शाम को तला हुआ ‘अलसंदलु’ (लोबिया) और चिकन परोसा गया तथा सोमवार को नाश्ते में ‘पुलिहोरा’ (इमली चावल) परोसा गया।
अधिकारी ने बताया कि यदि किसी छात्रा को कोई स्वास्थ्य समस्या होती है, तो उनके इलाज के लिए स्कूल में एक चिकित्सा शिविर लगाया गया है।
भाषा
प्रीति दिलीप
दिलीप