25 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर उनके ‘रील लाइफ’ हास्य अभिनय को लेकर निशाना साधा

Newsकेंद्रीय मंत्री बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर उनके 'रील लाइफ' हास्य अभिनय को लेकर निशाना साधा

चंडीगढ़, 14 जुलाई (भाषा) केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कलाकार के रूप में निभाई गई विभिन्न भूमिकाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि हास्य कलाकार के कई कृत्यों ने कथित तौर पर ‘नकारात्मक चीजों’ को बढ़ावा दिया।

बिट्टू ने आरोप लगाया कि रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री ने आरोप लगाया कि ऐसे हास्य कलाकार और कलाकार हैं जो अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन करते हैं। हालांकि, मान के मामले में उनके ज्यादातर व्यंग्य और हास्य कलाकार के रूप में किए गए अभिनय ‘मादक पदार्थ, भ्रष्टाचार, चुनावी कदाचार और आपराधिक व्यवहार का महिमामंडन’ करते हैं।

बिट्टू ने कहा कि अगर 2027 के विधानसभा चुनावों के बाद पंजाब में भाजपा सत्ता में आती है तो हम यह पता लगाने के लिए जांच कराएंगे कि क्या कोई ऐसा व्यक्ति था जिसने भगवंत मान को एक कलाकार होने के दौरान इस तरह के कृत्य करने के लिए मजबूर किया था।

बिट्टू ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मान के कुछ पुराने हास्य कार्यक्रम के अंश भी दिखाए और आरोप लगाया कि इन कार्यक्रम ने शिक्षा प्रणाली में रिश्वतखोरी, अवैध शराब व्यापार को बढ़ावा दिया तथा शिक्षकों और लोक सेवकों को गलत तरीके से पेश किया।

भाषा

शुभम माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles