नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सोमवार को कहा कि वह ‘बेहतर प्रदर्शन’ करने वाले एथलीटों और खिलाड़ियों को प्रशिक्षित और तैयार करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है, जो ओलंपिक खेलों सहित विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक ला सकें।
लगभग 1.80 लाख कर्मियों की संख्या वाला केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) इस साल अपनी ‘सबसे बड़ी’ खेल टुकड़ी की भर्ती करने की प्रक्रिया में है। इसमें 433 रिक्तियां हैं, जिनमें 229 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
हवाई अड्डों और परमाणु ऊर्जा केंद्रों जैसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करने वाला यह बल इस बात से उत्साहित है कि उसके खिलाड़ियों ने 2024-25 में 159 पदक जीते। इसमें अमेरिका के बर्मिंघम में हाल ही में संपन्न हुए विश्व पुलिस और फायर गेम्स 2025 में 66 पदक शामिल हैं।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह सीआईएसएफ के इतिहास में एक साल में अब तक की सबसे अधिक पदक संख्या है।’’
प्रशिक्षण और खेल के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अनिल डामोर ने कहा कि यह सीआईएसएफ में खेल प्रतिभाओं को पोषित और प्रेरित करने के लिए ‘बड़ी प्रेरणा’ का कारण है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सीआईएसएफ खेलों में नंबर एक बने।’’
प्रवक्ता ने बताया कि भर्ती अभियान सात जुलाई को शुरू किया गया था और यह 29 जुलाई तक देश भर के 14 चयन केंद्रों पर जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि चल रहे अभियान को अब तक 12,868 आवेदन मिले है जिसमें 350 अंतरराष्ट्रीय और 3,968 राष्ट्रीय पदक विजेता शामिल हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि इस भर्ती के बाद सीआईएसएफ केंद्र सरकार की ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत लॉन टेनिस, बैडमिंटन, कराटे, साइकिलिंग, तीरंदाजी, तलवारबाजी, कयाकिंग, रोइंग, वुशू, पेनकैक सिलाट सहित अन्य खेलों के लिए 13 नयी टीमें बनाने की योजना बना रहा है।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर