25 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

उप्र : भदोही में जुआ खेलने के मामले में 19 लोग गिरफ्तार

Newsउप्र : भदोही में जुआ खेलने के मामले में 19 लोग गिरफ्तार

भदोही, 14 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक मैरीज लॉन में संगठित रूप से चल रहे जुआरियों के एक अड्डे पर सोमवार को छापा मारकर पुलिस ने 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और लॉन को सील कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शहर कोतवाली निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि मौके से पुलिस ने 2,12,000 रुपये नकद और एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शहर के मर्यादपट्टी क्षेत्र में एनआरएस मैरिज लॉन के मालिक राहुल बरनवाल अपने दो अन्य साथियों शमशाद अहमद और पप्पू मंसूरी के साथ लॉन के कमरों में जुआ खिलवा रहे हैं।

पांडेय ने बताया कि राहुल, शमशाद, पप्पू के साथ अलग- अलग कमरों में कुल 19 लोगों को ताश के पत्तों से जुआ खेलते पकड़ा गया। मौके से छह मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए कुल 2,12,000 रुपये बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी 19 व्यक्ति भदोही जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इस संबंध में सभी 19 लोगों के खिलाफ संगठित रूप से जुआ खेलने के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही मैरिज लॉन को सील कर दिया गया है।

भाषा

सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles