भुवनेश्वर, 14 जुलाई (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में एक कॉलेज के प्रधानाचार्य को परिसर में एक छात्रा के आत्मदाह के प्रयास के मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज के प्रधानाचार्य दिलीप घोष को बी.एड. छात्रा के खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद शनिवार को निलंबित कर दिया गया। छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर द्वारा यौन उत्पीड़न करने के मामले में उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने निलंबन आदेश में कहा कि प्रधानाचार्य मामले को ठीक से संभालने और अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहे।
उन पर शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष समीरा कुमार साहू को बचाने का आरोप है, जिन्हें पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष