आगरा, 14 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को दो दोस्तों के लहूलुहान शव एक नहर के पास मिले। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान कृष्णपाल (37) और नेत्रपाल (36) के रूप में हुई है। वे किरावली इलाके के निवासी थे और करीबी दोस्त थे।
मृतक कृष्णपाल के भाई अजयपाल ने बताया कि रविवार की शाम आठ बजे कृष्णपाल अपनी मोटरसाइकिल लेकर गया था। अगले दिन पता चला कि कृष्णपाल और उसके दोस्त नेत्रपाल के शव मिले हैं। दोनों शवों पर काफी चोटों के निशान हैं। शवों से थोड़ी ही दूर पर उनकी मोटरसाइकिल पायी गयी थी। दोनों के मोबाइल फोन नहीं मिले हैं। किसी ने दोनों की हत्या की है।
एक साथ दो शव मिलने से पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी क्षेत्र) अतुल शर्मा ने बताया कि फिलहाल हत्या की आशंका लग रही है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत