मुंबई, 14 जुलाई (भाषा) वंचित बहुजन अघाडी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने सोमवार को कहा कि देवेंद्र फडणवीस सरकार को महाराष्ट्र विशेष सुरक्षा विधेयक में ‘‘अर्बन नक्सल’’ शब्द के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए।
विधेयक को हाल ही में राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में पारित किया गया था।
आंबेडकर ने सवाल उठाया कि क्या श्रमिकों के अधिकारों की मांग करने वाले श्रमिक संघों, फसलों के लिए लाभकारी मूल्य की मांग करने वाले किसानों, आंदोलन करने वाले राजनीतिक दलों और ऋणदाताओं के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को ‘‘अर्बन नक्सली’’ करार दिया जाएगा और इस कानून के तहत गिरफ्तार किया जाएगा।
विधेयक को विधानसभा ने बृहस्पतिवार को तथा विधान परिषद ने शुक्रवार को पारित कर दिया है तथा राज्यपाल की मंजूरी मिलने पर यह लागू हो जाएगा।
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसे वीबीए अदालत में चुनौती देगा।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव