पटना, 14 जुलाई (भाषा) बिहार के गयाजी जिले में एक बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) को वर्तमान में किए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में हटाया दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
निर्वाचन आयोग के एक बयान के अनुसार, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गौरी शंकर को वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ के रूप में नियुक्त किया गया था और उनके खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई थीं।
निर्वाचन आयोग ने कहा, ‘‘मीडिया में उनके रिश्वत लेने की खबरें सामने आईं। उनके आचरण को एक सरकारी कर्मचारी के अनुरूप न पाते हुए, गयाजी के जिलाधिकारी (डीएम) शशांक शुभंकर ने उसे तत्काल बीएलओ के पद से हटाने और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। उसके निलंबन की भी सिफारिश की गई है।’’
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत