23.2 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

गुरुग्राम में हरियाणवी गायक पर अज्ञात हमलावरों ने की गोलीबारी: पुलिस

Newsगुरुग्राम में हरियाणवी गायक पर अज्ञात हमलावरों ने की गोलीबारी: पुलिस

गुरुग्राम, 14 जुलाई (भाषा) गुरुग्राम के सेक्टर-71 इलाके में सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक हरियाणवी गायक पर कथित रूप से गोलियां चलाईं, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गुरुग्राम पुलिस ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया, ‘‘इस पूरी घटना में कोई घायल नहीं हुआ और किसी वाहन में भी गोली नहीं लगी। गुरुग्राम पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। कथित घटनास्थल पर अभी तक गोलीबारी की पुष्टि नहीं हुई है और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।’’

पुलिस ने हालांकि गायक की पहचान का खुलासा नहीं किया, लेकिन सूत्रों ने दावा किया कि यह राहुल फाजिलपुरिया है, जो गुरुग्राम लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के पूर्व उम्मीदवार भी रहे है।

फाजिलपुरिया से संपर्क नहीं किया जा सका।

सूत्रों ने बताया कि फाजिलपुरिया को हरियाणा पुलिस की सुरक्षा दी गई थी, जो कुछ दिन पहले वापस ले ली गई थी। कथित तौर पर धमकियां मिलने के बाद उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles