23.2 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

खरगे, राहुल के साथ बैठक में पप्पू यादव हुए शामिल, बोले: कांग्रेस में मुख्यमंत्री के कई चेहरे

Newsखरगे, राहुल के साथ बैठक में पप्पू यादव हुए शामिल, बोले: कांग्रेस में मुख्यमंत्री के कई चेहरे

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) निर्दलीय लोकसभा सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित एक बैठक में शामिल हुए और कहा कि पार्टी उन्हें राज्य विधानसभा चुनाव में जो भूमिका देगी उसे निभाएंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि बिहार में कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री पद के चेहरों की कोई कमी नहीं है।

यादव ने मुख्यमंत्री पद के कांग्रेस के चेहरों का उल्लेख करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और सांसद तारिक अनवर के नामों का उल्लेख भी किया।

बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और कई अन्य शामिल थे। कांग्रेस मुख्यालय में बिहार चुनाव को लेकर हुई किसी बैठक में पप्पू यादव पहली बार शामिल हुए हैं।

कुछ दिन पहले ही पटना में विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ मार्च के दौरान कन्हैया कुमार के साथ पप्पू यादव को महागठबंधन के नेताओं वाले ट्रक पर नहीं चढ़ने दिया गया था। उस ट्रक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सवार थे।

इस घटनाक्रम के बाद यादव की राहुल गांधी से पहली बार मुलाकात हुई है।

सूत्रों का कहना है कि यादव के खरगे और राहुल के साथ अलग से भी मंथन किया।

भाषा हक प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles