मंगलुरु, 14 जुलाई (भाषा) कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के एक गांव में सोमवार दोपहर तलवार लहराकर लोगों को सरेआम डराने-धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में कस्बा गांव के बोलुवारु इलाके में एक व्यक्ति हाथ में तलवार लेकर लोगों को डराने-धमकाने लगा जिसके बाद पुत्तूर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उसने बताया कि पूछताछ में आरोपी की पहचान हासन निवासी राजू (45) के रूप में हुई है जो वर्तमान में बंटवाल में रह रहा है।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी ने लोगों को क्यों धमकाया तथा क्या इस मामले में और लोग भी शामिल हैं।
भाषा इन्दु सिम्मी
सिम्मी