भिंड (मप्र), 14 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश में एक छात्र ने भिंड जिला जिलाधिकारी द्वारा तीन माह पूर्व एक स्थानीय कॉलेज में उसे कथित तौर पर थप्पड़ मारे जाने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
एक अधिकारी ने शिकायत दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस इसकी जांच कर रही है।
इस साल एक अप्रैल को हुई इस कथित घटना का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें भिंड जिलाधिकारी संजीव श्रीवास्तव को एक परीक्षा केंद्र पर एक छात्र को कई बार थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है।
श्रीवास्तव ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि लड़के से सख्ती से पूछताछ करने और थप्पड़ मारने से नकल करने से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।
छात्र ने अपने वकील नरेंद्र चौधरी के माध्यम से रविवार रात मेहगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और जिलाधिकारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की।
भिंड के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।’
छात्र ने आरोप लगाया कि जब वह भिंड के लिम्पुरा में पंडित दीनदयाल दानरोलिया कॉलेज में भौतिकी के दूसरे वर्ष की परीक्षा दे रहा था, तब जिलाधिकारी पूर्वाह्न लगभग साढ़े 11 बजे वहां पहुंचे और उन्होंने अचानक उसे थप्पड़ मारे, उसका कॉलर पकड़कर खींचा तथा उसे अपशब्द कहने के बाद सुरक्षा गार्ड को सौंप दिया।
वकील ने कहा कि छात्र ने दावा किया कि इस घटना से उसे शारीरिक और मानसिक तनाव हुआ, परीक्षा में उसका प्रदर्शन प्रभावित हुआ और वह अनुत्तीर्ण भी हो गया।
शिकायत में कहा गया है कि घटना के वायरल हुए वीडियो के कारण वह सार्वजनिक रूप से मजाक का पात्र बना और उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा।
इसी घटना के सिलसिले में भिंड बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने एक दर्जन वकीलों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक असित यादव को ज्ञापन सौंपा और जिलाधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
भाषा सं ब्रजेन्द्र सिम्मी
सिम्मी