लंदन, 14 जुलाई (एपी) गाज़ा में बच्चों के जीवन पर आधारित बीबीसी के एक वृत्तचित्र ने तथ्यात्मक सटीकता संबंधी संपादकीय मानकों का उल्लंघन किया, क्योंकि इसमें यह जानकारी नहीं दी गई थी कि वाचक (नैरेटर) एक हमास अधिकारी का बेटा है। सोमवार को प्रकाशित एक खबर से यह जानकारी मिली।
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने फरवरी में अपनी स्ट्रीमिंग सेवा से कार्यक्रम, ‘गाजा: हाउ टू सर्वाइव ए वॉरज़ोन’ को हटा दिया था। यह कदम तब उठाया गया था जब यह पता चला कि 13 वर्षीय वाचक अब्दुल्ला, ऐमन अलीजौरी का बेटा है, जो हमास में कृषि उप मंत्री के रूप में काम कर चुका है।
जांच में पाया गया कि कार्यक्रम बनाने वाली स्वतंत्र प्रोडक्शन कंपनी ने वाचक के पिता की पृष्ठभूमि की जानकारी बीबीसी के साथ साझा नहीं की।
इसमें कहा गया है कि प्रोडक्शन कंपनी ‘होयो फिल्म्स’ इस जानकारी का खुलासा न करने के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार है, हालांकि उसने जानबूझकर बीबीसी को गुमराह नहीं किया।
बीबीसी के संपादकीय शिकायत एवं समीक्षा निदेशक द्वारा की गई जांच में निष्पक्षता सहित संपादकीय दिशानिर्देशों का कोई अन्य उल्लंघन नहीं पाया गया।
इस वर्ष की शुरुआत में, ब्रिटेन की संस्कृति मंत्री लिसा नंदी ने सवाल उठाया था कि इस कार्यक्रम के प्रसारण के कारण बीबीसी में किसी को भी अपनी नौकरी क्यों नहीं गंवानी पड़ी।
एपी
नोमान प्रशांत
प्रशांत