पटना, 14 जुलाई (भाषा) बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की पूर्व विधायक बीमा भारती और तीन अन्य को विधायकों की खरीद-फरोख्त के एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को नोटिस जारी किया है। यहां एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
ईओयू यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा फरवरी 2024 में जीते गए विश्वास मत से पहले खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच कर रही है।
बयान में कहा गया है, ‘‘विधायक सुधांशु शेखर की खरीद-फरोख्त के मामले में पूछताछ और बयान दर्ज करने के लिए पूर्व विधायक बीमा भारती, प्रमोद कुमार, संजय पटेल और सनी कुमार को नोटिस जारी किए गए हैं।’’
जनता दल(यूनाइटेड) विधायक शेखर ने आरोप लगाया कि उन्हें राजद में शामिल होने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी।
ईओयू इस मामले में पूर्व राजद विधायक की भूमिका के बारे में चुप्पी साधे हुए है।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत