जयपुर, 14 जुलाई (भाषा) केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने सिरोही जिले में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति और कार्यों का सोमवार को निरीक्षण किया।
आधिकारिक बयान के अनुसार, वर्मा ने राजपुरा गांव में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत किये गए कार्यों का निरीक्षण किया।
इसमें बताया गया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने खराब गुणवत्ता का कार्य करने पर ठेकेदारों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
भाषा पृथ्वी सिम्मी
सिम्मी