बेंगलुरु, 14 जुलाई (भाषा) दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री बी. सरोजा देवी का सोमवार को निधन हो जाने के बाद उनकी इच्छानुसार उनकी आंखें नारायण नेत्रालय को दान कर दी गईं। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सरोजा देवी का 87 वर्ष की आयु में बेंगलुरु के मल्लेश्वरम स्थित उनके आवास पर उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया।
नारायण नेत्रालय के डॉ. राजकुमार नेत्र बैंक के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्होंने कुछ साल पहले अपनी आंखें दान करने की बात कही थी और एक बार जब वह जांच के लिए अस्पताल आई थी, तो उन्होंने हमारे चेयरमैन से अपनी इस इच्छा के बारे में बात की, जिसके बाद नेत्रदान के लिए एक कार्ड बनाया गया। उनके द्वारा नेत्रदान के लिए पंजीकरण कराए हुए लगभग पांच साल हो गए हैं।’’
यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अभिनेत्री बी. सरोजा ने अपनी आंखें दान कर दी हैं और कुछ ही दिनों में उनका प्रतिरोपण हो जाएगा।
भाषा
यासिर प्रशांत
प्रशांत