23.2 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

टोरंटो में रथ यात्रा को बाधित किए जाने की घटना को भारत ने ‘‘घृणित’’ बताया

Newsटोरंटो में रथ यात्रा को बाधित किए जाने की घटना को भारत ने ‘‘घृणित’’ बताया

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) भारत ने कनाडा के टोरंटो शहर में सप्ताहांत में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान व्यवधान पैदा किए जाने की घटना को ‘‘घृणित’’ करार देते हुए सोमवार को कहा कि इस मामले को कनाडा के प्राधिकारियों के समक्ष मजबूती से रखा गया है।

मीडिया द्वारा दी गई खबरों के अनुसार, टोरंटो में सप्ताहांत में आयोजित रथ यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने अंडे फेंककर बाधा डाली।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ‘‘शरारती तत्वों’’ ने बाधा डाली।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी घृणित हरकतें खेदजनक हैं और इस त्योहार की भावना के विरुद्ध हैं जिसका उद्देश्य एकता, समावेशिता और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस मामले को कनाडाई प्राधिकारियों के समक्ष उठाया है ताकि इस कृत्य के दोषियों को जवाबदेह ठहराया जा सके।’’

जायसवाल ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि कनाडा सरकार लोगों के धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी।’’

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles