शिमला, 14 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ छठी कक्षा की छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उनकी बेटी को अनुचित तरीके से छुआ, जिसके कारण वह स्कूल जाने में आनाकानी करने लगी।
पीड़िता की मां का दावा है कि उसे अपनी दूसरी बेटी से इस घटना के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।
आरोपों के बाद कई महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत