बीजिंग, 15 जुलाई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार युद्ध छेड़ने के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था पिछली तिमाही में 5.2 प्रतिशत की मजबूत दर से बढ़ी है। चीन की सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
हालांकि, अमेरिका के साथ व्यापार को लेकर चल रहे टकराव के कारण चीन की अर्थव्यवस्था पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ी धीमी पड़ी है।
सरकार ने बताया कि यह बढ़ोतरी जनवरी से मार्च के बीच की 5.4 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर की तुलना में थोड़ी कम है। उसने मंगलवार को कहा कि तिमाही के आधार पर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 1.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।
साल की पहली छमाही में, चीनी अर्थव्यवस्था ने 5.3 प्रतिशत की वार्षिक दर से वृद्धि दर्ज की है।
एपी गोला खारी
खारी