24.1 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

उच्चतम न्यायालय ने ट्रंप को शिक्षा विभाग के लगभग 1,400 कर्मचारियों की छंटनी की अनुमति दी

Newsउच्चतम न्यायालय ने ट्रंप को शिक्षा विभाग के लगभग 1,400 कर्मचारियों की छंटनी की अनुमति दी

वाशिंगटन, 15 जुलाई (एपी) अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शिक्षा विभाग को समाप्त करने की उनकी योजना को फिर से आगे बढ़ाने और लगभग 1,400 कर्मचारियों की छंटनी की अनुमति दे दी है।

तीन न्यायमूर्तियों की असहमति बावजूद, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को बोस्टन के डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश मयोंग जॉन के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें उन्होंने कर्मचारियों की छंटनी को रद्द करते हुए अंतरिम रोक लगाई थी और ट्रंप की योजना पर सवाल उठाए थे।

जॉन ने आदेश में कहा था, ‘‘छंटनी से विभाग संभवतः कमजोर हो जाएगा।’’ एक संघीय अपीलीय अदालत ने भी प्रशासन की अपील पर इस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

लेकिन अब उच्चतम न्यायालय के फैसले से ट्रंप प्रशासन को विभाग को समाप्त करने की प्रक्रिया फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है, जो ट्रंप के सबसे बड़े चुनावी वादों में से एक है।

ट्रंप ने सोमवार रात अपने सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट कर कहा कि उच्चतम न्यायालय ने ‘‘देशभर के अभिभावकों और विद्यार्थियों को एक बड़ी जीत दिलाई है।’’

एपी खारी गोला

गोला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles