24.1 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

मणिपुर में पांच उग्रवादियों समेत सात गिरफ्तार

Newsमणिपुर में पांच उग्रवादियों समेत सात गिरफ्तार

इंफाल, 15 जुलाई (भाषा) मणिपुर में तीन प्रतिबंधित संगठनों के पांच उग्रवादियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक सक्रिय सदस्य को सोमवार को थौबल जिले के लीरोंगथेल पित्रा से गिरफ्तार किया गया, जो कि थौबल जिले में वसूली और कैडर की सक्रिय भर्ती में शामिल था।

पुलिस ने कहा कि कंगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (मियामगी फिंगंग लानमी) के दो उग्रवादियों को सोमवार को इंफाल पश्चिम जिले के थंगल बाजार से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों वसूली की गतिविधियों में शामिल थे और घाटी क्षेत्र में व्यापारियों तथा दुकानदारों को धमका रहे थे।

उसने बताया कि प्रतिबंधित कांगलेई यावोल कन्ना लूप (केवाईकेएल) के दो सक्रिय सदस्यों को रविवार को बिष्णुपुर जिले से गिरफ्तार किया गया, जो समूह के लिए हथियारों को लाने ले जाने में शामिल थे।

पुलिस ने कहा कि इंफाल पश्चिम जिले के सिंगजामेई चिंगामाखोंग क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसके उसके पास से 7.65 मिमी की एक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए।

उसने बताया कि पुलिस ने सोमवार को बिष्णुपुर जिले के नाओदाखोंग क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके घर से रविवार को हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे।

भाषा योगेश गोला

गोला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles