29.2 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

इंडोनेशिया में ‘स्पीडबोट’ पलटने के बाद लापता हुए 11 लोगों की तलाश जारी

Newsइंडोनेशिया में 'स्पीडबोट' पलटने के बाद लापता हुए 11 लोगों की तलाश जारी

पदांग, 15 जुलाई (एपी) इंडोनेशिया के मेंटवाई द्वीप समूह के पास एक तूफान के दौरान पलटी ‘स्पीडबोट’ में सवार 11 लोग अब भी लापता हैं जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।

स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख लाहमुदिन ने बताया कि बचावकर्मी उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।

लाहमुदिन ने बताया कि दो नाविक समेत सात लोगों को बचा लिया गया और उनकी हालत स्थिर है।

लाहमुदिन ने बताया कि यह स्पीडबोट दोपहर में सिकाकाप शहर से रवाना हुई थी और सिपोरा जलडमरूमध्य में पलट गई। सिकाकाप शहर पश्चिम सुमात्रा के मेंटवाई द्वीप समूह में है।

स्पीडबोट में कुल 16 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकतर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी थे, साथ ही दो चालक दल के सदस्य भी थे।

लापता 11 लोगों में तीन बच्चे और एक स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हैं।

एपी

योगेश मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles