नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने मंगलवार को कहा कि उसने वाहन वित्तपोषण और समूचे तमिलनाडु में ग्राहकों के लिए ऋण विकल्प उपलब्ध कराने के लिए तमिलनाडु ग्राम बैंक के साथ साझेदारी की है।
वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा कि दोनों भागीदारों ने इसके लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
अशोक लेलैंड के प्रमुख (हल्के वाणिज्यिक वाहन कारोबार) विप्लव शाह ने कहा, ‘‘ यह रणनीतिक सहयोग बाजार में अशोक लेलैंड की उपस्थिति को और मजबूत करेगा तथा हमारे नवीन, लागत-कुशल उत्पादों तक पहुंच को बढ़ाएगा।’’
तमिलनाडु ग्राम बैंक की समूचे तमिलनाडु में 676 शाखाएं हैं।
बयान में कहा गया कि यह समाज के विभिन्न वर्गों की जरूरतों को पूरा करने वाले वित्तीय उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
अशोक लेलैंड के साथ साझेदारी पर तमिलनाडु ग्राम बैंक के चेयरमैन मणि सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि यह सहयोग हमें अपनी पहुंच बढ़ाने और वाणिज्यिक वाहन खंड में व्यवसायों की वृद्धि का समर्थन करने के अनुरूप वित्तपोषण विकल्प प्रदान करने में सक्षम बनाएगा। ’’
भाषा निहारिका
निहारिका