मुंबई, 15 जुलाई (भाषा) बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) द्वारा लीज पर ली गई एक डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस में मंगलवार सुबह दक्षिण मुंबई में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के निकट फोर्ट क्षेत्र में रूट 138 पर चलने वाली बस में सुबह करीब सवा नौ बजे आग लग गई।
उन्होंने बताया कि घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
पिछले तीन वर्षों में बेस्ट के बेड़े में शामिल डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों में आग लगने की यह पहली घटना है।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की एक गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।
बेस्ट के प्रवक्ता ने बताया कि यह डबल डेकर बस उन 50 बसों में से एक है, जिन्हें बेस्ट ने वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड की सहायक कंपनी स्विच मोबिलिटी से लीज पर लिया है।
उन्होंने बताया कि प्रभावित बस सीएसएमटी के निकट भाटिया बाग से रवाना हुई थी और बैकबे डिपो की ओर जा रही थी।
प्रवक्ता ने कहा, ‘आग सामने के बाएं टायर के पास स्थित एक उच्च-वोल्टेज वाली बैटरी के पास लगी।’
उन्होंने बताया कि घटना के समय बस यात्रियों से भरी हुई थी। लेकिन जैसे ही चालक को आग लगने का पता चला, उसने बस को किनारे लगा दिया और यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया।
आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है।
भाषा योगेश नरेश
नरेश