तोक्यो, 15 जुलाई (एपी) मोटर वाहन विनिर्माता कंपनी निसान लागत कम करने के लिए जापान के ओप्पामा स्थित अपने प्रमुख कारखाने को बंद कर रही है। कंपनी अपना सारा उत्पादन दक्षिण-पश्चिमी जापान स्थित एक अन्य संयंत्र में स्थानांतरित कर रही है।
जापान की मोटर वाहन कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि तोक्यो के दक्षिण में कनागावा प्रांत में ओप्पामा संयंत्र में वाहन उत्पादन मार्च 2028 में बंद हो जाएगा।
बयान के अनुसार, इसके बाद ओप्पामा में बनने वाले या उत्पादन के लिए निर्धारित सभी मॉडल फुकुओका प्रांत स्थित निसान मोटर क्यूशू (संयंत्र) में बनाए जाएंगे।
ओप्पामा संयंत्र, निसान मोटर कॉर्पोरेशन के लिए एक महत्वपूर्ण प्रतीक रहा है। इसने 2010 में प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों से आगे रहते हुए अपनी ‘लीफ इलेक्ट्रिक कार’ यहीं पेश की थी।
निसान ने इस वर्ष की शुरुआत में कहा था कि वह अपने वैश्विक कार्यबल में करीब 15 प्रतिशत या लगभग 20,000 कर्मचारियों की कटौती कर रही है। वह अपने मोटर वाहन संयंत्रों की संख्या 17 से घटाकर 10 कर रही है ताकि ‘‘ व्यवसाय को अधिक लचीला और कुशल बनाया जा सके।’’
निसान को वित्त वर्ष 2024-25 में 670.9 अरब येन (4.5 अरब अमेरिकी डॉलर) का घाटा हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष में दर्ज 426.6 अरब येन के लाभ से कम है।
इसके बाद कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मकोतो उचिदा ने खराब नतीजों की जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ दिया था। इवान एस्पिनोसा ने उनकी जगह अप्रैल में पदभार संभाला था।
एपी निहारिका
निहारिका