नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मंगलवार से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे में गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, अपने दौरे के पहले दिन नायडू का शाह, केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक विकास कुमार और नीति आयोग के सदस्य वी के सारस्वत से मुलाकात का कार्यक्रम है।
वह पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की स्मृति में यहां आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
अपने दौरे के दूसरे दिन, मुख्यमंत्री नायडू केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्रियों मनसुख एल मंडाविया तथा सी आर पाटिल से मुलाकात करेंगे।
भाषा वैभव नरेश
नरेश