अलीराजपुर (मप्र), 15 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक कांग्रेस विधायक के बेटे द्वारा कथित रूप से तेज गति से चलाए जा रहे वाहन (एसयूवी) की चपेट में आने से दो पुलिस कांस्टेबल घायल हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने कहा कि घटना के सिलसिले में कांग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटे पुष्पराज पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
व्यास ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को एक बस स्टैंड के पास दो कांस्टेबल गश्त कर रहे थे, तभी पुष्पराज पटेल द्वारा कथित रूप से तेज गति से चलाए जा रहे वाहन (एसयूवी) ने उन्हें टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें एसयूवी पुलिस जीप के बगल में खड़े दो कांस्टेबल की तरफ तेजी से आती दिख रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि दोनों कांस्टेबल समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में सफल होते हैं।
भाषा ब्रजेन्द्र नरेश संतोष
संतोष