नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद दोनों परिसरों में आपातकालीन सेवाएं तुरंत पहुंचीं और अधिकारियों द्वारा पूरे परिसरों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिसरों की गहन तलाशी ली।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंथिया ने कहा कि सेंट स्टीफन कॉलेज की ओर से कहा गया है कि कॉलेज को सुबह सवा सात बजे बम की धमकी मिली थी।
पुलिस के एक बयान में बंथिया के हवाले से कहा गया, ‘मेल में कहा गया कि कॉलेज परिसर और पुस्तकालय में चार परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) और दो आरडीएक्स (विस्फोटक) लगाए गए हैं और अपराह्न दो बजे तक ये फट जाएंगे।’
अधिकारियों ने बताया कि मौरिस नगर पुलिस थाने और अन्य एजेंसियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और पूरे परिसर की घेराबंदी कर दी गई है तथा गहन जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
अग्निशमन विभाग को सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर सेंट स्टीफन कॉलेज में बम होने की सूचना मिली, जबकि सेंट थॉमस स्कूल से भी आठ बजकर एक मिनट पर बम की धमकी की एक और सूचना मिली।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने कहा, ‘हमने दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर भेजीं। जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।’
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप