27.1 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

संभल में इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने पर तीन युवतियां और एक युवक गिरफ्तार

Newsसंभल में इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने पर तीन युवतियां और एक युवक गिरफ्तार

संभल (उप्र), 15 जुलाई (भाषा) संभल जिले में पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर अश्लील वीडियो और रील डालने के आरोप में मंगलवार को तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र में कुछ लड़कियों द्वारा इंस्टाग्राम पर अश्लील गाली-गलौज के वीडियो डालने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

उन्होंने बताया कि जब इस मामले की जांच की गई तो मेहरुल निशा उर्फ परी, महक, हिना और जर्रार आलम की भूमिका सामने आई।

विश्नोई का कहना है कि इससे इन्हें 25-25 हजार रुपये प्रति माह की आमदनी हो रही थी और ये लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अश्लील भाषा में रील और वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर डालते थे।

एसपी ने कहा कि मंगलवार को इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया।

इसके पहले सोमवार को असमोली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कुलदीप कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि क्षेत्र के शहवाजपुर कलां गांव की दो युवतियों– महक और परी (दोनों की उम्र करीब 25 वर्ष) द्वारा इंस्टाग्राम पर अश्लील और अभद्र रील एवं वीडियो पोस्‍ट किए जाने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि दोनों युवतियों को चेतावनी दी गई, लेकिन दोनों ने इसके बावजूद लगातार रील पोस्ट की और उक्त वीडियो एवं रील को नहीं हटाया।

कुमार ने बताया कि दोनों युवतियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 बी (सार्वजनिक स्थानों पर अश्‍लील कृत्य) एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत रविवार शाम प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार जांच में हिना और जर्रार आलम के भी नाम सामने आए।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles