नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला परिवहन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के एक प्रबंधक और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह कार्रवाई छह मार्च को झारखंड के हजारीबाग स्थित एक कोयला खदान परियोजना कार्यालय में की गई संयुक्त औचक जांच के बाद की गई है, जिसमें कोयले की ढुलाई करने वालों से बड़े पैमाने पर रिश्वत लेने का पर्दाफाश हुआ था।
सीबीआई ने बताया कि सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) गिद्दी के प्रबंधक अयोध्या करमाली, दो क्लर्क – मुकेश कुमार और प्रकाश महली के अलावा बिचौलिए विजय कुमार सिंह को कोयला उठाने और परिवहन में मदद के लिए कोयले की ढुलाई कराने वाले विभिन्न लोगों से कथित रूप से अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सभी आरोपियों को मंगलवार को रांची की एक विशेष अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा वैभव संतोष
संतोष