27.1 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

हजारों अफ़गानों को गुप्त पुनर्वास कार्यक्रम के तहत ब्रिटेन लाया गया

Newsहजारों अफ़गानों को गुप्त पुनर्वास कार्यक्रम के तहत ब्रिटेन लाया गया

लंदन, 15 जुलाई (एपी) ब्रिटिश सेना के साथ काम करने वाले हज़ारों अफ़गानों को गुप्त रूप से ब्रिटेन में बसाया गया है।

यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया जब उनकी पहचान संबंधी जानकारी लीक होने के बाद यह आशंका जताई गई कि तालिबान उन्हें निशाना बना सकता है। ब्रिटिश सरकार ने मंगलवार को इस पुनर्वास कार्यक्रम के बारे में खुलासा किया।

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद ब्रिटेन आने के लिए आवेदन करने वाले लगभग 19,000 अफ़गानों की व्यक्तिगत जानकारी वाला एक डेटासेट 2022 में गलती से जारी कर दिया गया था और बाद में उसके अंश ऑनलाइन प्रकाशित कर दिए गए थे।

इसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी नीत तत्कालीन सरकार ने अफ़गानों के पुनर्वास के लिए एक गुप्त कार्यक्रम शुरू किया। एक अदालत ने भी सरकार के अनुरोध पर इस संबंध में तथ्यों के खुलासे पर रोक लगा दी थी।

मंगलवार को यह रोक हटा ली गई और ब्रिटेन की मौजूदा लेबर पार्टी सरकार ने कहा कि वह इस कार्यक्रम को सार्वजनिक कर रही है। सरकार ने कहा कि एक स्वतंत्र समीक्षा में इस बात के बहुत कम सबूत मिले हैं कि लीक हुए डेटा से अफ़गानों को तालिबान से प्रतिशोध का ज़्यादा ख़तरा होगा।

एपी आशीष सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles