नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक घर से 2.25 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण और 55 लाख रुपये से अधिक की नकदी चोरी करने के आरोप में बिहार से एक घरेलू सहायक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मॉडल टाउन थाने में 27 जून को अनीता झुनझुनवाला की ओर से एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनका घरेलू सहायक अरुण कुमार 55 लाख रुपये नकद और सोने, हीरे और चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया है।
उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 306 (लिपिक या सेवक द्वारा मालिक के कब्जे वाली संपत्ति की चोरी), 317(2) (चोरी की संपत्ति) और 3(5) (संयुक्त देयता) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता के आवास से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज में कुमार अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ एक बैग और एक ट्रॉली लेकर घर से निकलते हुए दिखाई दे रहा है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया, ‘‘डिजिटल साक्ष्यों का पता लगाने और बिहार के बांका में छानबीन करने के बाद पुलिस ने 10 जुलाई को बुद्धिघाट गांव के पास एक जंगल से तीन आरोपियों – विवेक कुमार (22), बीरेंद्र यादव (22) और पीयूष कुमार कापड़ी (29) को गिरफ्तार किया। छापेमारी के समय वे कथित तौर पर चोरी की गई संपत्ति को आपस में बांट रहे थे।’’
पूछताछ के दौरान, तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि कुमार ने अपने गांव के पांच साथियों के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची थी।
डीसीपी ने कहा, ‘‘अरुण कुमार ने पांच अन्य लोगों – बीरेंद्र, कृष्णा, अजय यादव, महेश तांती (सभी उसके गांव के) और विवेक के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के घर से नकदी और आभूषणों की सुनियोजित चोरी को अंजाम दिया।’’
सभी आरोपियों ने पहली बार अपराध को अंजाम दिया था और उन्होंने पुलिस को बताया कि जल्दी पैसा कमाने और एक शानदार जीवनशैली जीने के लालच में उन्होंने अपराध को अंजाम दिया था।
बरामद की गई वस्तुओं में सोने और हीरे के आभूषण – हार, अंगूठियां, चूड़ियां – के साथ-साथ 40 से अधिक चांदी के बर्तन और अन्य सामान, एक सोने का बिस्कुट, चांदी की एक शीट और अन्य कीमती सामान शामिल हैं।
पुलिस ने कहा कि कुमार के बाकी साथियों का पता लगाने और चोरी की गई शेष संपत्ति बरामद करने के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने कहा कि अन्य आपराधिक गतिविधियों से संभावित संबंधों की जांच के लिए संदिग्धों के वित्तीय लेन-देन और बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।
भाषा सुरभि दिलीप
दिलीप