मुंबई, 15 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य शशिकांत शिंदे को मंगलवार को जयंत पाटिल की जगह राकांपा (शरद चंद्र पवार) की प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
राकांपा (शरद चंद्र पवार) प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शिंदे की नियुक्ति की घोषणा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार ने यहां पार्टी की आम सभा की बैठक में की।
पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने शिंदे के नाम का प्रस्ताव रखा और शिरूर से सांसद अमोल कोल्हे तथा पूर्व विधायक सुनील भुसारा ने इसका समर्थन किया।
क्रैस्टो ने बताया कि बाद में शरद पवार ने माइक संभाला और कहा कि उन्हें इस पद के लिए एक नाम मिला है।
क्रैस्टो ने बताया कि पवार ने राकांपा (शरद चंद्र पवार) नेताओं से पूछा कि क्या उनमें से कोई चुनाव लड़ना चाहता है और कोई जवाब नहीं मिलने पर सभी की पसंद के रूप में शिंदे के नाम की घोषणा की गई।
सात साल तक राकांपा (शरद चंद्र पवार) की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष रहे जयंत पाटिल ने पवार को अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया और अपने कार्यकाल के दौरान पार्टी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।
भाषा अमित माधव
माधव