अगरतला, 15 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा सरकार राज्य के सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए 1,615 स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षकों की भर्ती करेगी। एक मंत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मंत्री ने बताया कि नयी भर्तियों में से 915 शिक्षक 11वीं एवं 12वीं के लिए होंगे और वे स्नातकोत्तर होंगे।
पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मंत्रिपरिषद ने आज अपनी बैठक में शैक्षणिक कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए 915 स्नातकोत्तर शिक्षकों और 700 स्नातक शिक्षकों को ( नौवीं और 10वीं कक्षा के लिए) भर्ती करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।’
उन्होंने बताया कि त्रिपुरा शिक्षक भर्ती बोर्ड (टीआरबीटी) स्नातकोत्तर शिक्षकों की नियुक्ति करेगा और 700 स्नातक शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा विभाग की मौजूदा भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्त किया जाएगा।
चौधरी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और त्रिपुरा विधि विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव सहित विभिन्न श्रेणियों के 37 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
भाषा
नोमान सिम्मी
सिम्मी