28.6 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या

Newsछत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या

बीजापुर, 15 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी जिसके बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिले में फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के पील्लूर गांव के विनोद मडे (28) और टेकामेटा गांव के सुरेश मेट्टा (29) की नक्सलियों द्वारा हत्या किये जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि ये दोनों शिक्षादूत (अतिथि शिक्षक) थे । विनोद कोंडापड़गु में शिक्षादूत के पद पर कार्यरत थे जबकि सुरेश अपने ही गांव में शिक्षादूत के पद पर पदस्थ थे।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बीती रात नक्सलियों ने विनोद और सुरेश की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना स्थल इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के अत्यंत आंतरिक क्षेत्र में स्थित है, इसलिए दोनों शिक्षादूतों के शव अब तक बरामद नहीं हो पाए हैं।

उन्होंने कहा कि शवों की खोज और बरामदगी के लिए प्रयास जारी हैं।

अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है।

इस घटना के साथ ही इस वर्ष अब तक बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में माओवादी हिंसा में लगभग 25 लोगों की जान जा चुकी है।

इससे पहले 21 जून को, बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी।

बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा गांव में 17 जून माओवादियों ने 13 वर्षीय एक लड़के समेत तीन ग्रामीणों की रस्सी से गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।

भाषा सं संजीव राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles