नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) भारत को अक्टूबर में होने वाले आसियान-भारत शिखर सम्मेलन से पहले 10 देशों के आसियान समूह के साथ वस्तुओं के मौजूदा मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा वार्ता पर कोई निष्कर्ष निकलने की उम्मीद है।
वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच 10वें और 11वें दौर की वार्ता क्रमश: अगस्त में राष्ट्रीय राजधानी में और अक्टूबर में मलेशिया में होने की संभावना है।
अग्रवाल ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ हम बातचीत कर रहे हैं। अब तक नौ दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है… अब तक प्रगति अनिश्चित रही है, यह वैसी नहीं है जैसी हो सकती थी लेकिन अच्छी बात यह है कि हम कई पहलुओं पर आगे बढ़ रहे हैं, खासकर सीमा शुल्क और व्यापार सुविधा पर..’’
उन्होंने कहा कि इसके अलावा तकनीकी सहयोग और टीबीटी (व्यापार में तकनीकी बाधाएं) सहयोग जैसे मुद्दों पर भी बातचीत आगे बढ़ रही है।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि अगस्त में और फिर अक्टूबर में मलेशिया में वार्ता होगी। हमें उम्मीद है कि इन दो दौर में इस पर अच्छी प्रगति हासिल कर पाएंगे और अक्टूबर के अंत में होने वाले आसियान-भारत शिखर सम्मेलन तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचने का प्रयास करेंगे। प्रयास इसी दिशा में है। देखते हैं हम कितना हासिल कर पाते हैं।’’
समझौते की समीक्षा घरेलू उद्योग की लंबे समय से जारी मांग है और भारत एक बेहतर समझौते की उम्मीद कर रहा है जो द्विपक्षीय व्यापार में मौजूदा विषमताओं को दूर करेगा और व्यापार को अधिक संतुलित और टिकाऊ बनाएगा।
आसियान के 10 सदस्य देश इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपीन, सिंगापुर, थाइलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमा और कंबोडिया हैं।
भाषा निहारिका अजय
अजय