28.6 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

कानून से ऊपर कोई नहीं, पुलिस बिना दबाव सख्त कार्रवाई करे: मुख्यमंत्री शर्मा

Newsकानून से ऊपर कोई नहीं, पुलिस बिना दबाव सख्त कार्रवाई करे: मुख्यमंत्री शर्मा

जयपुर, 15 जुलाई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसी बुराई है जो योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने से रोकती है और समाज में असमानता बढ़ाती है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर चलते हुए भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान के संकल्प पर मजबूती से आगे बढ़ रही है।

शर्मा यहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के 68वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून से ऊपर नहीं है, इसलिए पुलिस बिना किसी के दबाव में आए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।

उन्होंने आश्वस्त किया कि वह राज्य की आठ करोड़ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने तथा उनकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए हर समय उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ निरंतर अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन आवश्यक है, ऐसे में एसीबी की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने राज्य में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए सरकार के निरंतर प्रयासरत रहने का दावा करते हुए कहा, ‘‘ हमने ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ का गठन किया। पुलिस में 10 हजार पदों पर भर्ती, नए आठ जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालयों की स्वीकृति, तीन महिला पुलिस बटालियनों की स्थापना जैसे निर्णय लिये गये हैं।’’

मुख्यमंत्री ने पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के प्रति सरकार के पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध रहने का दावा करते हुए कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान सरकार ने भ्रष्ट कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार शासन-प्रशासन में पारदर्शिता एवं शुचिता के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles