गुरुग्राम, 15 जुलाई (भाषा) पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को मंगलवार को इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (आईजीपीएल) का सह मालिक और ब्रांड दूत घोषित किया गया जिसमें पहले साल खिताब के लिए छह टीम चुनौती पेश करेंगी।
आयोजकों ने यहां एक कार्यक्रम में बताया कि शहर आधारित फ्रेंचाइजी लीग में छह टीम हिस्सा लेंगी और इसके अनूठे प्रारूप के तहत पुरुष और महिला पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे। यह लीग अगले साल जनवरी-फरवरी में खेली जाएगी और चार सप्ताह तक चलेगी।
लीग के आयोजक भारत गोल्फ प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख मानव जैनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह लीग चार सप्ताह तक चलने वाला एक शानदार गोल्फ टूर्नामेंट होगा जो फ्रेंचाइजी प्रारूप पर आधारित होगा। पहले साल में हम छह फ्रेंचाइजी के साथ शुरुआत कर रहे।’’
हालांकि युवराज इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे लेकिन उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।
युवराज ने कहा, ‘‘आईजीपीएल टीम में शामिल होना और इस शानदार खेल को एक नए रूप में प्रचारित करने का अवसर मिलना बेहद उत्साहजनक है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक होने के बावजूद गोल्फ को भारत में अब भी एक विशिष्ट खेल माना जाता है। अधिक दर्शकों और खिलाड़ियों तक इसकी पहुंच बढ़ाने और गोल्फ को दर्शकों के लिए और भी अधिक अनुकूल बनाने के लिए एक तेज प्रारूप की आवश्यकता है।’’
इस लीग में शिव कपूर, गगनजीत भुल्लर, गौरव घई, ज्योति रंधावा, जीव मिल्खा सिंह और एसएसपी चौरसिया जैसे भारतीय दिग्गज गोल्फर शामिल होंगे।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द