सलेम, 15 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु में कुछ अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम. करुणानिधि की प्रतिमा पर काला रंग फेंककर उसे विरूपित कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अन्ना पार्क के प्रवेश द्वार पर स्थापित 16 फुट ऊंची इस प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 11 जून 2023 को किया था।
पुलिस के मुताबिक, ऐसी आशंका है कि बदमाशों ने मंगलवार सुबह द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के पूर्व अध्यक्ष की प्रतिमा पर काला रंग फेंका होगा। उसने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
इस बीच, राज्य के पर्यटन मंत्री आर राजेंद्रन ने अन्ना पार्क का दौरा किया और प्रतिमा को साफ किए जाने से जुड़े काम का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया।
मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एमडीएमके) प्रमुख वाइको ने इस कृत्य को दिग्गज नेता का ‘अपमान’ करार देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों का करुणानिधि की प्रतिमा को विरूपित करना बेहद निंदनीय है।
वाइको ने पुलिस से तमिलनाडु की राजनीतिक संस्कृति को नष्ट करने और राज्य में शांति भंग करने की कोशिश कर रही ताकतों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का आग्रह किया।
भाषा पारुल सुरेश
सुरेश