28.6 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

यूक्रेनियों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को ट्रंप की 50 दिन की चेतावनी को बहुत लंबा बताया

Newsयूक्रेनियों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को ट्रंप की 50 दिन की चेतावनी को बहुत लंबा बताया

कीव, 15 जुलाई (एपी) यूक्रेन के लोगों ने रूस के आक्रमण के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका निर्मित अधिक हथियार देने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वादे का स्वागत किया है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें वास्तव में क्या मिलेगा और कितनी जल्दी।

रूस गर्मियों में 1,000 किलोमीटर लंबी अग्रिम रेखा पर आगे बढ़ने के लिए प्रयास कर रहा है तथा वह ड्रोन और मिसाइलों से पिछले तीन वर्षों की तुलना में यूक्रेनी शहरों पर अधिक हमले कर रहा है।

यूक्रेनी अधिकारियों ने ट्रंप के उस निर्णय पर कोई प्रत्यक्ष टिप्पणी नहीं की है, जिसमें उन्होंने रूस को युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता करने के वास्ते 50 दिन का समय देने की बात कही है।

कुछ लोगों का मानना है कि मॉस्को पर सख्त ‘टैरिफ’ एक बड़ा बदलाव ला सकता है, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि सितंबर तक ‘टैरिफ’ को स्थगित करना बहुत लंबा है।

रूस के लिए ट्रंप की ओर से नए प्रतिबंधों में देरी राहत की बात है। वरिष्ठ रूसी सांसद कोंस्टेंटिन कोसाचेव ने टिप्पणी में कहा, ‘‘ओह, 50 दिनों में युद्ध के मैदान और अमेरिका तथा नाटो का नेतृत्व करने वालों के मूड में कितना कुछ बदल सकता है।’’

रूसी सरकारी टेलीविजन ने बताया कि ट्रंप के फैसले से यूरोप पर बड़ा वित्तीय बोझ पड़ेगा।

रूस के पास वर्तमान में यूक्रेन का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा है। विश्लेषकों का कहना है कि यूक्रेन की कमज़ोर हुई सेना हाल ही में और ज़्यादा इलाक़ा खो रही है, लेकिन अग्रिम मोर्चे पर किसी तरह की गिरावट का कोई संकेत नहीं है।

एपी नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles