चेन्नई, 15 जुलाई (भाषा) फिल्म निर्माता पा. रंजीत ने मंगलवार को जाने-माने स्टंटमैन एस. एम. राजू के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
राजू की फिल्म निर्देशक रंजीत की तमिल फिल्म ‘‘वेट्टुवम’’ के लिए एक्शन करते समय मौत हो गई थी।
राजू (52) का असली नाम मोहन राज था। उनकी तमिलनाडु के नागपट्टिनम में एक फिल्म के एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान मौत हो गई। वह 13 जुलाई को नागपट्टिनम में निर्देशक पी रंजीत की फिल्म ‘वेट्टुवम’ के एक धमाकेदार स्टंट दृश्य के लिए एसयूवी चला रहे थे और अचानक बेहोश हो गए।
उनके सहयोगियों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें सेट पर मौजूद लोगों को मोहन राज की मदद के लिए दौड़ते हुए और उन्हें कार से बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है।
रंजीत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा, ‘‘उनकी(राजू) पत्नी, बच्चों, परिवार तथा उन सभी के लिए हम बेहद दुखी हैं जो मोहन राज अन्ना को एक सहकर्मी और मित्र के रूप में जानते और उन्हें प्यार करते थे।’’
उन्होंने कहा कि राहू की अप्रत्याशित मृत्यु ने सभी को सदमे और गहरे दुख में डाल दिया है।’’
फिल्म ‘थंगालान’ के निर्देशक ने घटना को याद करते हुए कहा कि दिन की शुरुआत किसी भी अन्य दिन की तरह ही हुई थी, जिसमें उच्च जोखिम वाले स्टंट के लिए विस्तृत योजना, सुरक्षा प्रोटोकॉल और प्रार्थनाएं की गई थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘मोहन राज अन्ना को स्टंट टीम में उनके सहयोगियों और अन्य लोगों द्वारा महत्व दिया जाता था और उनका सम्मान किया जाता था। वह स्टंट करने में एक अनुभवी व्यक्ति थे, जिनकी योजना, स्पष्टता और स्टंट करने पर हम सभी भरोसा करते थे।’’
रंजीत ने कहा कि उन्हें एक ‘‘पति, पिता, एक अविश्वसनीय स्टंट कलाकार और एक शानदार व्यक्ति’’ के रूप में याद किया जाएगा।
भाषा
प्रीति माधव
माधव