28.6 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

सीसीटीवी कैमरों के रखरखाव के लिए कार्य-योजना बनाएगी महाराष्ट्र सरकार: फडणवीस

Newsसीसीटीवी कैमरों के रखरखाव के लिए कार्य-योजना बनाएगी महाराष्ट्र सरकार: फडणवीस

मुंबई, 15 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि राज्य भर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के रखरखाव और मरम्मत के लिए जल्द एक कार्य-योजना तैयार की जाएगी क्योंकि उचित रखरखाव के अभाव में कई कैमरे काम नहीं कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रशांत ठाकुर द्वारा विधानसभा में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते देते हुए फडणवीस ने स्वीकार किया कि कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।

विधायक भास्कर जाधव ने भी इस मुद्दे पर एक पूरक प्रश्न उठाया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राज्य के विभिन्न हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं पर अपर्याप्त रखरखाव के कारण वो अक्सर बंद पड़ जाते है। जल्द एक व्यापक कार्य-योजना बनाकर इन कैमरों को कहां लगाना है और कैसे इनका रखरखाव करना है यह तय किया जाएगा। इनकी दुरुस्ती और रखरखाव के लिए एक एकीकृत एजेंसी ज़िम्मेदार होगी।’

उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य पूरे महाराष्ट्र में सीसीटीवी निगरानी प्रणालियों की दीर्घकालिक कार्यक्षमता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है।

मुख्य प्रश्न रायगढ़ में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर पूछा गया था।

फडणवीस ने कहा कि जिले में 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जिनमें से 79 काम नहीं कर रहे थे।

भाषा प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles