मुंबई, 15 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में अपने घर से कथित रूप से अपहृत हुई तीन साल की बच्ची का शव मंगलवार को दक्षिण मुंबई में समुद्र में मिला, जिसके बाद से पुलिस उसके सौतेले पिता की तलाश कर रही है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि एंटॉप हिल इलाके की रहने वाली बच्ची के लापता होने की सूचना उसकी मां और सौतेले पिता ने सोमवार रात करीब पौने एक बजे दी थी, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
उन्होंने बताया कि मछुआरों को सुबह करीब साढ़े आठ बजे ससून डॉक के पास समुद्र में बच्ची का शव मिला।
अधिकारी ने बताया कि फरार सौतेला पिता ही मुख्य संदिग्ध है और उसकी तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मामले में आगे की जांच कर रही है।
भाषा सिम्मी दिलीप
दिलीप