नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने विटोल एशिया प्राइवेट लिमिटेड से 10 लाख टन तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) खरीदने के लिए एक समझौता किया है।
दोनों कंपनियों ने 2026 से शुरू होकर 10 साल के लिए गैस बिक्री और खरीद समझौते (जीएसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।
गेल ने बयान में कहा, ‘‘इस समझौते के तहत, विटोल अपने वैश्विक एलएनजी पोर्टफोलियो से गेल को एलएनजी देगी।’’
इस मौके पर गेल के निदेशक (विपणन) संजय कुमार ने कहा कि कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने दीर्घकालिक एलएनजी पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें विटोल एशिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है। यह समझौता ग्राहकों को विश्वसनीय रूप से सेवाएं देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’
विटोल एशिया के मुख्य वित्त अधिकारी और कार्यकारी समिति के सदस्य जे एनजी ने कहा कि तेजी से बढ़ता भारतीय बाजार विटोल के लिए महत्वपूर्ण है और कंपनी का विविध पोर्टफोलियो उसे भारत को स्वच्छ और प्रतिस्पर्धी ऊर्जा की आपूर्ति करने में सक्षम बनाता है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय