लेह, 15 जुलाई (भाषा) लद्दाख की राजधानी में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हंगामा करने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ है, जिसमें 13 जुलाई को लेह शहर के एनडीएस ग्राउंड में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान अज्ञात व्यक्तियों के एक समूह के बीच झगड़ा देखा गया।
जांच के बाद तेनजिन एशे, तेनजिन चोटर, सोनम गेलक और नामग्याल नूरबू समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि लेह थाने की पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत